All Yojana

RAJASTHAN JOB FIND

Latest Yojana

CA (Chartered Accountant) कैसे बने ?

आमतौर पर देखा जाता है कि आज के युवा वित्तीय क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं क्योंकि यहां उन्हें अन्य क्षेत्रों की तुलना में अच्छा पैसा, सम्मान और सुरक्षित करियर नजर आता है। ऐसे में पिछले कुछ सालों में सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट की मांग बढ़ती जा रही है, जहां छात्र अपना करियर उच्च स्तर पर स्थापित व्यक्ति के रूप में तलाशते हैं।

तो, यदि आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की सोच रहे हैं तो आप सही पृष्ठ पर आए हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि CA क्या है? हम आपको यह कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी देंगे, ताकि आपको भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

सीए (CA) क्या है?

सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट एक पेशेवर व्यक्ति होता है जो बजट ऑडिटिंग, टैक्स प्रबंधन के साथ-साथ कंपनियों को बिजनेस में सही रणनीति बनाने में मदद करता है। आज के समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है जिसके माध्यम से व्यक्ति निश्चित रूप से अपने वित्तीय खातों को संतुलित रख सकता है और साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से अपने व्यवसाय और वित्त से संबंधित समस्याओं का भी सही अर्थों में समाधान किया जा सकता है। इससे समझा जा सकता है.

जो लोग चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं वे आगे चलकर किसी विशेष कंपनी में वित्तीय सलाहकार बन सकते हैं और साथ ही युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपने सपनों को सही तरीके से साकार कर पाते हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स की अवधि

चार्टर्ड अकाउंटेंट एक ऐसा कोर्स है जिसे आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं। यह आपकी अपनी क्षमता पर निर्भर करता है कि आप इस काम को कितनी तेजी से सीख सकते हैं। ऐसे में अगर आप 12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो इसमें आपको लगभग 5 साल लगेंगे और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद इसे करना चाहते हैं तो इसमें लगभग साढ़े 4 साल लगेंगे।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने की प्रक्रिया

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी है, इससे युवा थोड़ा विचलित हो सकते हैं लेकिन अगर आप सावधानी बरतेंगे तो आप इस परीक्षा को पास कर कोर्स जरूर पूरा कर पाएंगे।
  • ऐसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जो फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के रूप में पूरी होती है। अगर आप ये तीन परीक्षाएं पास कर लेते हैं तो आप निश्चित तौर पर सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा।
  • अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • सीए परीक्षा पास करने के बाद आप सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • अगर आप इन परीक्षाओं में पास हो जाते हैं तो आपको सीए आर्टिकलशिप के लिए आवेदन करना होगा और जिसके बाद आप इन्हें पास करके अलग-अलग ग्रुप के तहत ट्रेनिंग ले सकते हैं।
  • इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद आप सीए फाइनल परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और फिर आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए सीए फाइनल परीक्षा की तैयारी करनी होगी और इसे पास करना होगा।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने के लिए आपको मुख्य रूप से तीन चरणों की परीक्षाएं देनी होती हैं, जिनके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाउंडेशन कोर्स

चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने की आपकी खोज में पहला कदम चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स के लिए पंजीकरण करना है। इसके लिए आपको 12वीं की परीक्षा कॉमर्स विषय के साथ पास करनी होगी। एक बार जब आप चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स के लिए पंजीकरण कर लेते हैं, तो आपको इस परीक्षा में बैठने के लिए 3 साल तक की वैधता मिल जाती है। इसके तहत आने वाले दिनों में चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा दी जा सकती है।अगर आप 3 साल में इस कोर्स को पास नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको फाउंडेशन कोर्स के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस प्रक्रिया के लिए आपको पूरे 4 महीने का समय दिया जाता है जिसके तहत आपको फाउंडेशन परीक्षा पास करनी होती है।

फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत आपको चार पेपर देने होते हैं जिसमें प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है और समय 3 घंटे का होता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) इंटरमीडिएट कोर्स

चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद, आपको इंटरमीडिएट कोर्स के लिए पंजीकरण करना होगा। इसके लिए भी आपको अलग से समय दिया जाता है जिसके तहत आप इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर आगे बढ़ सकते हैं जिसके तहत आपको 8 पेपर देने होते हैं जो दो भागों में बंटे होते हैं। जैसे ही आप इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं, आपको 4 साल की वैधता मिल जाती है जिसके भीतर आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट परीक्षा पास करनी होती है।

अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं तो इसके तहत आपको 8 पेपर देने होंगे, जो दो भागों में बंटे हुए हैं। यहां प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है जिसमें आपको बहुत अच्छे अंक लाने होते हैं ताकि आप ठीक से आगे बढ़ सकें।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) आर्टिकलशिप;

यह चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा का अंतिम चरण है जब आपको पासपोर्ट भुगतान पूरा करने के बाद आर्टिकलशिप का अवसर मिलता है। इसके तहत आपको 3 साल लगते हैं और 3 साल लगते हैं. इसके बाद आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट का फाइनल टेस्ट मिलता है। आर्टिकलशिप परीक्षा फाइनल में 8 पेपर होते हैं। जिसमें पेपर को दो भागों में बांटा गया है. इसमें वित्तीय रिपोर्टिंग, रणनीति, वित्तीय प्रबंधन, कॉर्पोरेट और संबंध कानून, प्रत्यक्ष कर कानून, अप्रत्यक्ष कर कानून, उन्नत प्रबंधन लेखांकन कानून, सूचना प्रणाली नियंत्रण के बारे में जानकारी शामिल है।

इसके लिए शुरुआत में आपको 3 साल की ट्रेनिंग दी जाती है और फिर इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद ही आपको 6 महीने के अंदर फाइनल परीक्षा देनी होती है जिसके लिए आपके पास कम से कम 5 साल का समय होता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने के लिए विभिन्न प्रकार की फीस

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तीन चरणों में परीक्षा पास करनी होगी। इसी तरह आपको फीस भी तीन तरह से देनी होगी.

इसके लिए सबसे पहले जब आप फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको लगभग ₹9800 की फीस देनी होती है। इसके बाद जब आप चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको लगभग ₹27,200 की फीस देनी होती है। अंत में जब आप सीए फाइनल परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको न्यूनतम शुल्क ₹32,200 का भुगतान करना होगा।

सीए अथवा चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए विशेष योग्यता

  • अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) में शामिल होना चाहते हैं तो यह आपके लिए मौका है सोनम कपूर लेकिन इसके लिए आपको 12वीं में 50% के साथ बिजनेस शुरू करना होगा।
  • अगर कोई उम्मीदवार है जिसने कॉमर्स विषय की पढ़ाई नहीं की है तो ऐसी स्थिति में उसे 55% अंकों के साथ 12वीं पास करना होगा।
  • इसके अलावा अगर कोई उम्मीदवार है जो ग्रेजुएशन के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट करना चाहता है तो उसे 12वीं में 60% अंक प्राप्त करने होंगे।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने के बाद करियर के विकल्प

अगर आपने इस  चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा को पास कर लिया हो तो इसके माध्यम से आप कई दूसरे क्षेत्रों में जाकर अपने भविष्य को संवार सकते हैं।

  • बैंकिंग क्षेत्र में |
  • वित्तीय संस्थानों में |
  • बीमा क्षेत्र में |
  • कंसलटेंसी क्षेत्र में |
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म में |
  • निवेश बैंकिंग में |
  • सरकारी गैर सरकारी क्षेत्रों में |

बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनियों में

इन सभी क्षेत्रों में चार्टर्ड अकाउंटेंट की काफी मांग है। ऐसे में अगर आप निश्चित रूप से इस काम में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके सामने ये सभी करियर विकल्प उपलब्ध हैं जिनके जरिए आप निश्चित रूप से अपने भविष्य को सही दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं।

भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने हेतु विभिन्न प्रकार के संस्थान

आज हम आपको भारत में स्थित कुछ मुख्य चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के संस्थानों के बारे में बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप भी एक बेहतर विकल्प प्राप्त कर सकेंगे।

  • अग्रवाल क्लासेस पुणे, महाराष्ट्र |
  • एकेडमी ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली |
  • येशस अकैडमी, बैंगलोर |
  • पर्ल सीए कॉलेज, कोची केरल |
  • एटी अकैडमी मुंबई, महाराष्ट्र |
  • विद्यासागर करियर इंस्टीट्यूट लिमिटेड, जयपुर |
  • चाणक्य अकैडमी फॉर मैनेजमेंट एंड प्रोफेशनल स्टडीज, हैदराबाद |

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने के बाद मिलने वाली सैलरी

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना एक बहुत ही मेहनत का काम है जिसके पीछे सच्ची लगन और मेहनत काम करती है। अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं, तो आसानी के साथ ₹5,00000 से ₹8,00000 सालाना पैकेज प्राप्त कर सकते हैं। जैसे-जैसे आप का अनुभव प्राप्त करते हुए आप अपने दिशा में आगे बढ़ते हैं और लोगों को आपका काम पसंद आने लगता है, ऐसी स्थिति में आपकी 20,00000 से 25,00000 रुपए सालाना इनकम हो सकती है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट ( CA) की अच्छी पूछ परख मल्टीनेशनल कंपनियों में भी

अगर आपने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) का कोर्स पूरा कर लिया हो तो हम आपको यह बात बताना चाहेंगे कि आज के समय में मल्टीनेशनल कंपनियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिमांड बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर आपने सही तरीके से इस कोर्स को पूरा कर लिया हो,तो  ऐसी स्थिति में आपको इन कंपनियों के माध्यम से बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो जल्द ही आपके करियर ग्राफ को ऊंचा कर सकते हैं। प्रतिवर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट की वैकेंसी निकाली जाती है जिसमें अप्लाई करते हुए आप भी आगे बढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top